किसान आंदोलन: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. पुलिस के साथ टकराव के बाद अब सिंघु बॉर्डर किले में तब्दील हो चुका है और बाकी की सीमाओं पर किसानों की संख्या बढ़ने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करेंगे. भारत की ओर से दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है.....
1. किले में तब्दील सिंघु बॉर्डर
दो महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के तीन प्रमुख केंद्रों में से एक सिंघु बॉर्डर पर पुलिस के साथ टकराव के बाद अब सिंघु बॉर्डर किले में तब्दील हो चुका है. वहीं, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों की संख्या बढ़ने लगी है.
2. आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 73 वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम बजट पेश होने के एक दिन पहले आएगा. दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी|
3. स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड की कमान संभालेंगे राजेश कुमार
एयर मार्शल राजेश कुमार (Air Marshal Rajesh Kumar) आज यानी रविवार को स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे. कुमार एयर मार्शल एनएस ढिल्लन की जगह लेंगे जो कि 31 जनवरी को ही रिटायर होने वाले हैं|
0 Comments