दोस्तो जब बात लौंग की आती है तो लौंग में कई सारे ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। आयुर्वेद की दुनिया में ना जाने लौंग से कितने प्रकार की दवाइयां निर्मित किया जाता होगा।
1. भूख जगाए - यदि आपका भूख मर गया है या फिर आपको बहुत ही कम भूख लगता है तो आप सुबह खाली पेट शहद के साथ लौंग का सेवन करें। नियमित रूप से कुछ दिनों तक सेवन करने से आपको भूख लगना शुरू हो जाएगा।
2. लंबे समय की खांसी समाप्त - अगर आपके साथ लंबे समय से खांसी की समस्या बनी है तो आप लौंग को दांतों में दबा कर चूस चूस कर उसकी पोषक तत्वों को गले से पार करें। नियमित रूप से कुछ दिनों तक अनुसरण करें। आपका खांसी खत्म हो सकता है।
3. बालों का झड़ना - जिन लोगों के साथ बालों का झड़ना एक समस्या सा बना हुआ है। उनके लिए भी लौंग फायदेमंद है। लेकिन प्रयोग का तरीका या रखें लोंग को गर्म पानी में उबालकर पानी को ठंडा होने दें। उसके बाद पानी से अपने सिर को धोएं लगभग 7 दिनों तक इस तरह से करेंगे तो बालों का झड़ना एवं बाल मजबूत हो जाएंगे।
0 Comments