हैदराबाद चुनाव: हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद अब परिणाम भी सामने आ चुके हैं। सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति पार्टी (टीआरएस) को 55, भाजपा को 48 और एआईएमआईएम को 44 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस के खाते में केवल दो सीट आई हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की बी टीम बताया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुस्लिम भाजपा (एआईएमआईएम) का उदय हुआ है।
तारिक अनवर ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'हैदराबाद नगर निगम के परिणाम त्रिशंकु आए हैं। अकेले निगम बनाने में कोई सक्षम नहीं है। बेहतर तो यही होगा ओवैसी की एआईएमआईएम और भाजपा मिल कर निगम बनाए क्योंकि दोनों वैचारिक रूप से एक ही हैं।
0 Comments