श्रीकृष्ण, ये नाम स्वयं में ही एक मंत्र है । शास्त्रों में कहा गया है सिर्फ श्रीकृष्ण के नाम मात्र का जाप कर लेने से व्यक्ति के सारे कष्ट कट जाते हैं । इस नाम में पूरा ब्रह्मांड समाया हुआ है । प्रतिदिन इस मंत्र का 108 बार जाप करने से आपके मनोरथ सिद्ध हो सकते हैं । कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं । कृष्ण को मानने वाले भारत तक ही सीमित नहीं हैं, पूरी दुनिया में इनके नाम की महिमा है । लोग इन्हें प्रेमी-प्रेमिकाओं की तरह पूजते हैं । अपार धन की प्राप्ति के लिए जपें यह मंत्र “गोवल्लभाय स्वाहा” मात्र दो शब्दों का ये मंत्र आपको अपार धन की प्राप्ति करा सकता है।
उच्चारण के समय एक भी अक्षर गलत पढ़ने से आपको इसका लाभ प्राप्त नहीं होता। इस मंत्र का अधिक से अधिक बार जाप करें। मंत्र का उच्चारण सही करना आवश्यक है, आप इसे कभी भी, कहीं भी बोल सकते हैं। कम से कम सवा लाख बार इसका जाप करेंगे तभी ये सिद्ध हो पाएगा ।
विवाह हेतु करें इस मंत्र का जाप….
प्रेम विवाह करना चाहते हैं लेकिन घर-परिवार की सहमति भी चाहते हैं तो निराश ना हों। श्रीकृष्ण का अगला मंत्र आपकी प्रेम विवाह की मनोकामना को पूर्ण करेगा। मंत्र इस प्रकार है – “ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय”। इस मंत्र को 108 बार जपें, रोजाना इस मंत्र का जाप करें, कृष्ण की आराधना करें। आपको जल्दी ही इसका फल मिलना शुरू हो जाएंगे। घर में आपके रिश्ते को पूर्ण करने के लिए माहौल बनना शुरू हो जाएगा।
0 Comments