मै आपको बताऊँगा की कैसे चीन की एक लड़की कुछ ही मिनटों मे 4 किलो चावल खा जाती है तथा कैसे व्हेल की उल्टी बेचकर एक आदमी करोड़पति बन गया आप लोग अपने दैनिक दिनचर्या में न्यूनतम तीन बार भोजन अवश्य करते होंगे और उन तीन बार के भोजन में एक समय चावल का प्रयोग अवश्य करते होंगे और अपनी क्षमता के अनुसार मेरे मुताबिक करीब ढाई सौ सेेे तीन सौ ग्राम चावल खाते होंगे।
चावल हमारे देश का एक प्रसिद्ध खाद्य पदार्थ भी है। बहुत सारेे देशों में इसेे शौक से खाया जाता है और उन देशों की श्रेणी में चीन भी है। चीन की एक लड़की जो चावल खाने के कारण सुर्खियां बटोर रही है । ( मी जिओ) नाम की एक लड़की 4 किलो चावल कुछ ही मिनट में खा जाती है यह लड़की एक टीवी प्रोग्राम में आई हुई थी जहां पर उसने 4 किलो चावल कुछ ही समय में अकेले खा कर खत्म कर दिया।
0 Comments