जोस बटलर और बेन स्टोक्स की गैरमौजूूदगी की वजह से कमजोर मानी जा रही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 13 के अपने पहले ही मुकाबले में उलटफेर श्री जीत दर्ज की। उसने तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स को 16 रन से षिकस्त दी जिसने डिफेंडिग चैपियन मुंबई इंडियंस को हराकर लीग में अपनी षुरूआत की थी। राजस्थान की इस जीत में नायक रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, जिनकी 32 बॉल पर 9 छक्कों से सजी 74 रन की धमाकेदार पारी से चेन्नै की टीम सन्न रह गई। संजू का साथ दिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने। पहली बार प्रफेषनल किकेट में ओपनिंग करने उतरे इस ऑस्टेलिया बल्लेबाज ने एंकर की भुमिका निशते हुए 47 गेंद पर 69 रन बनाए। यषस्वी जायसवाल 6 के रूप में पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद इन दोनो ने 121 रन की साझेदारी की।
जिससे टीम 216-7 के विषाल स्कोर तक पहुंच सकी। इससे पहले अपनी हस साझेदारी के दौरान इन दोनों ने पिछले मुकाबले में चेन्नै की जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर पीयूष चावला को यहां जीरो साबित कर दिया। धोनी ने एक बार फिर मुष्किल वक्त में चावला को गेंद थमाई थी लेकिन संजू ने उनके पहले ही ओवर में चार छक्के उड़ाते हुए कुल 28 रन ठोक डाले। चावला के आईपीएल करियर का यह सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इसी दौरान संजू ने 19 गेंदो में अपनी फिफटी भी पूरी कर ली जोकि चेन्नै के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफटी है। पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल ने भी चेन्नै के खिलाफ 19 गेंदो में हाफ सेंचुरी लगाई थी। संजू 12वें ओवर में आउट हो गए, लेकिन स्मिथ एक छोर पर खड़े रहे और टीम को संशला।, पिछले मैच में किफायती बोलिंग करने वाले लुंगी एंगिदी को जोफा आर्चर ने आखिरी ओवर में निषाने पर लिया। उन्होंने इस पेसर की षुरूआत चाराें गेंदो को छक्के के लिए भेजा।
0 Comments